Sunday, June 27, 2010

मेरा भारत महान







आज इस देश को सब से ज़्यादा कौन देता है मान,
एक ट्रक ड्राइवर बोला, मैं श्रीमान,
कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक,
देश के हर कोने में पहुँचाता हूँ सामान,
गर्मी हो या सर्दी, या बरसाती तूफान,
मैं रुकता नहीं हूँ श्रीमान,
देश की प्रगति में मेरा है योगदान,
एक दिन भी थम जाऊँ तो रुक जाता है हिन्दुस्तान,
फिर भी मेरा कोई नहीं है मान,
ऊपर से ट्रॉफिक पुलिस करती है परेशान,
देशभक्ति, जनसेवा की लेते हैं शपथ,
हर जगह खड़ा रहता है उनका रथ,
दस दस रुपए में बिकता है ईमान
फिर भी मैं अपने ट्रक के पीछे लिखता हूँ श्रीमान,
मेरा भारत महान, मेरा भारत महान.

4 comments:

  1. Very nice Poem. there are so many positive things about India. Write some positive thoughts also. vasant khisty

    ReplyDelete
  2. सच ही दर्शाया उसने अपना योगदान!

    ReplyDelete
  3. @ Vasant kishti,

    Nigative bato ki yaha bharmar hai Bhaijaan
    Positive bate 2 percent ameero ke liye hai shriman.

    ReplyDelete