Saturday, July 24, 2010

बिग बुल और बरगद के पेड की जड़ों का रहस्य










 हमारे एक मित्र ने पूछा,
यार ये बिग बुल, बिग बुल क्या था ?
हमने कहा यार
ये बिग बुल, बिग बुल ,बहुत बिग था,
बरगद के पेड़ की तरह
जिसकी कुछ जड़ें
नीचे से ऊपर की तरफ जाती थी,
कुछ जड़ें
ऊपर से नीचे की तरफ आती थी ,
कौन सी जड़ किससे मिली थी
इसी खोज मे,
सी बी आई बहुत दिनों तक पड़ी थी ,
जड़ें आपस में इतनी मिली थी ,
उन्हें कोई निकाल नहीं पाया,
बिग बुल का सच क्या था,
कोई जान नहीं पाया
बरगद का पेड़ 63 साल का जवान है,
और दिल्ली में मजबूती से विराजमान है,
सी.बी.आई तो क्या कोलम्बस भी नहीं खोज पाएगा,
बिग बुल बरगद की जड़े इतनी धुमावदार हैं
खोजने वाला धूम धूम कर मर जाएगा
बिग बुल और बरगद के पेड की जड़ों का रहस्य
कोई नही जान पाएगा।

2 comments:

  1. अच्छा व्यंग्य ,बधाई

    ReplyDelete
  2. हाहाहाहाहाहा क्या घुमाव है। पर समझने में सीधा साधा।

    ReplyDelete